: पेट्रोल पंप बंद होने की अफवाह पर पंपों में उमड़ी भीड़ इसके कारण पेट्रोल डीजल के साथ-साथ साग सब्जियों की भी कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी. ज्ञात होगी केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किए जाने के बाद मोटर चालकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसे लेकर 1 जनवरी से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू किया गया है. चालक लगातार मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए काले कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-cp-radhakrishnan-said-those-who-did-wrong-will-have-to-face-consequences/">राज्यपाल
सीपी राधाकृष्णन बोले- जिन्होंने गलत किया, उन्हें परिणाम भुगतना होगा
बहरागोड़ा : अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक चालक घायल
alt="" width="600" height="400" /> Bahragor (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 49 पर बरसोल थाना के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक महकुँड़िया गांव निवासी शत्रुघ्न मुंडा(38) बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे पुलिस अपने गस्ती गाड़ी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल अपने स्तर करने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : हिट">https://lagatar.in/hit-and-run-law-is-against-the-interests-of-drivers-sangram-singh/">हिट
एंड रन कानून ड्राइवरों के हितों के प्रतिकूल : संग्राम सिंह उधर घायल का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति अपने काम समाप्त कर घर लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-deal-made-for-200-crores-to-vacate-gandeya-vis-seat-babulal/">गिरिडीह
: गांडेय विस सीट खाली करने को 200 करोड़ में हुई डील- बाबूलाल
बहरागोड़ा : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सदस्य उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सदस्य आदित्य प्रधान ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम पर माटिहाना चाकुलिया मुख्य सड़क पर दिन के समय भारी वाहन की आवागमन को रोक लगाने हेतु उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि मटिहाना चाकुलिया मार्ग पर ओड़ीसा एवं बंगाल के रास्ते से जाने आने वाले भारी भरकम वाहन दिन में चलने से अब तक दर्जनों लोगों का जान जा चुकी है. बीते दिनों स्थानीय नागरिकों ने पथ अवरोध करने के पश्चात स्थानीय प्रशासन द्वारा मौखिक आश्वासन देकर भारी वाहन परिचालन बंद करने संबंधित बातें स्थानीय प्रशासन द्वारा अस्वस्थ की गई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-crowd-gathered-at-the-pumps-on-rumor-of-petrol-pump-being-closed/">जमशेदपुर
: पेट्रोल पंप बंद होने की अफवाह पर पंपों में उमड़ी भीड़ बाद में स्थानीय प्रशासन के थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिन में भारी वाहन परिचालन बंद करने संबंधित कार्रवाई अनुसंसा के साथ की गई थी जो बीते दिन स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा लोधासोली बुड़ामारा में जाम के दरम्यान अंचल अधिकारी चाकुलिया द्वारा सार्वजनिक रूप से अनुशंसा के छायाप्रति स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिखाई गई थी.जनहित को देखते हुए यथाशीघ्र दिन में भारी वाहनों का परिचालन उक्त मार्ग पर बंद करने की आदेश निर्गत की जाए. [wpse_comments_template]